नवाज शरीफ की पत्नी का निधन,पत्नी के जनाजे में शामिल होने को जेल से 12 घंटे की छुट्टी

0 9

लाहौर–पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम नवाज और उनके दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद सफदर को 12 घंटे की परोल पर जेल से रिहा किया गया है। नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीनों को रावलपिंडी जेल से रिहा किया गया है।

Related News
1 of 1,035

बुधवार को सुबह ही नवाज शरीफ बेटी और दामाद के साथ अदीला जेल से लाहौर पहुंचे। लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं शरीफ की पत्नी कुलसुम का मंगलवार को निधन हो गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलसुम के निधन पर शोक जताया है। 

कुलसुम के शव को लंदन से लाया जा रहा है और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शरीफ फैमिली के लाहौर स्थिति आवास में होगी। जेल से निकलने के बाद नवाज शरीफ बेटी मरियम और दामाद के साथ रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस से सुबह लाहौर पहुंचे। पंजाब सरकार के आदेश पर नवाज शरीफ और उनके बेटी-दामाद को परोल दी गई है। तीनों तड़के 3:15 लाहौर स्थित आवास पहुंचे। 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने बताया कि नवाज के भाई शाहबाज शरीफ ने पंजाब सरकार के समक्ष ऐप्लिकेशन दायर कर उन्हें 5 दिन की परोल दिए जाने की मांग की थी। प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार ने शाहबाज की इस मांग को नहीं माना और तीनों को महज 12 घंटे के लिए ही परोल पर रिहा किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमें उम्मीद है कि परोल की इस अवधि को बढ़ा दिया जाएगा। बेगम कुलसुम को शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...