कक्षा 5 पांच में पढ़ने वाला नाबालिक बना पिता,14 साल की लड़की ‘मां’,अब हो रही ये परेशानी

0 28

न्यूज डेस्क — कहते है प्यार की कोई उर्म नहीं होती है ये तो अंधा होता है।इसी कहावत को एक नाबालिग प्रेमी जोड़ो ने सच कर दिखाया है।दरअसल नेपाल में एक 14 साल की नाबालिक लड़की इतनी छोटी-सी उम्र में मां बन गई जिसे सुनकार सब हैरान है।

यहीं चौकाने वाली बात यह कि लड़की के पति की उम्र केवल 13 साल है। ये दोनों हाल ही में माता-पिता बन। लेकिन दोनों के सामने नई मुसीबत आ गई। ये मुसीबत कानूनी रुप से शादी और नवजात शिशु के पंजीयन को लेकर है।

Related News
1 of 1,036

वहीं खुद नेपाल के अधिकारी भी पशोपेश में फंस गए कि उनकी शादी और शिशु का पंजीकरण कैसे करें? नेपाल के कानून में इस तरह के मामलों के पंजीकरण का कोई प्रावधान नहीं है क्योंकि यहां पर विवाह की न्यूनतम उम्र 20 साल है।

‘द हिमालयन टाइम्स’ में छापी खबर के मुताबिक कि बच्चे के 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय पिता रमेश तमांग को चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्ष की पबित्रा तमांग से प्रेम हो गया था और दोनों ने बाद में पढ़ाई छोड़ दी थी।

खबर में बताया गया कि दोनों के संबंध के एक साल के भीतर पबित्रा तमांग ने दो महीने पहले एक शिशु को जन्म दिया। खबर फैलने के बाद जिला प्रशासन ‘शादी’ एवं बच्चे के जन्म के पंजीकरण के लिए कानूनी चुनौती का सामना कर रहे इस जोड़े तक पहुंचा।

रूबी घाटी ग्रामीण नगर निकाय वार्ड संख्या 5 के प्रमुख धीरज तमांग के मुताबिक उनकी ‘शादी’ और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कानूनी के तहत संभव नहीं है क्योंकि दोनों ही नाबालिग हैं।खबर के मुताबिक तमांग समुदाय की प्रथा के अनुसार यदि कोई लड़का किसी लड़की को अपनी पत्नी मान लेता है, वह बाद में उससे शादी कर सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...