मोदी सरकार इस भाव पर बेच रही सोना, सिर्फ 5 दिन मिलेगा मौका

लॉकडाउन में ऊंचाई पर पहुंचने वाला सोना अनलॉक 1.0 में सस्ता क्यों हो रहा है , जानें वजह...

0 170

दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान सोने की कीमतों ने कई रिकॉर्ड बनाए। 17 मई को 47861 रुपये पहुंच कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। इसके बाद से सोने के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है।

यह भी पढ़ें :इस तारीख को लगेगा सूर्य ग्रहण, दिखेगा ‘रिंग ऑफ फायर’ का शानदार नजारा

सर्राफा बाजार में पिछले सात कारोबारी दिनों में सोना 199 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1635 रुपये प्रति किलो ग्राम टूट चुकी है। विशेषज्ञ इसके पीछे कई कारण बताते हैं। इस साल सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान लगाने वाले मार्केट के जानकार अब सोने में गिरावट की आशंका जता रहे हैं।

लॉकडाउन 4.0 में 931 रुपये सस्ता हुआ सोना, पहले में सबसे ज्यादा 2610 रुपये उछला था 24 कैरेट Gold:

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक कोरोना संकट में दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती की वजह से अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इधर कई देशों ने लॉकडाउन खोलकर अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी है। ऐसे में लोग निवेश के अन्य विकल्पों पर ध्यान देने लगे हैं।

मोदी सरकार इस भाव पर बेच रही सोना, सिर्फ 5 दिन मिलेगा मौका:

अजय केडिया कहते हैं कि शेयर बाजार में भी रौनक बढ़ने लगी है। इस बीच निवेशकों का रुझान भी सोने से कम होकर इक्विटी वैल्यूएशन की ओर बढ़ा है। वहीं इस समय कोई भू-राजनीतिक तनाव नहीं है। भारत और चीन के बीच तनाव है जो अक्सर टल जाता है। पिछले दो साल में सोना 50% से अधिक रिटर्न दिया है। ऐसे में अब मुनाफावसूली हावी है। लोग पुराने सोने भी बेच रहे हैं क्योंकि पुराने सोने को बेचने के लिए उच्च कीमतें आकर्षक हैं।

एक जून के बाद ऐसी रही सोने की चाल:

Related News
1 of 1,032

डेट सोने का भाव Rs/10 Gm चांदी का भाव Rs/Kg

9 जून 2020 46844 47695

8 जून 2020 46489 47800

5 जून 2020 46696 47800

4 जून 2020 46767 47930

3 जून 2020 46845 48295

2 जून 2020 47075 49540

1 जून 2020 47043 49330

अगर लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो पहली बार चौथे लॉकडाउन में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। तीसरे की तुलना में सोना 932 रुपये सस्ता हुआ और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव इस लॉकडाउन के अंतिम कारोबारी दिवस 29 मई शुक्रवार को 46929 रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान तीन बार 47000 के ऊपर रहा। 18 मई को 47861रुपये, 20 मई को 47260 और 22 मई को सोना 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...