इस विधायक ने दिल खोलकर की गरीबों की मदद…

0 83

 

लखीमपुर खीरी–विधायक रोमी साहनी ने ग्राम देवीपुर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को 34000 रुपये की आर्थिक सहायता दी। विधायक (MLA) ने कल से आज तक गोला भानपुर, भीरा, संपूर्णानगर व पलिया के गरीब परिवारों तक अपने पास से 120000 की नगद आर्थिक सहायता पहुंचाई ।

यह भी पढ़ें-मास्क की बढ़ती किल्लत को लेकर SSP के आदेश पर शुरू की गई नई पहल

Related News
1 of 13

विधायक (MLA) रोमी साहनी ने पलिया क्षेत्र के कई ग्रामो में पहुंच कर आर्थिक मदद दी ।गोला भानपुर भीरा पलिया व संपूर्णानगर सहित ग्रामो में 120000 एक लाख बीस हजार रुपये आर्थिक सहायता बांटी व विधायक (MLA) रोमी साहनी ने ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम सभा सुआबोझ के ग्राम देवीपुर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को 34000 चौतीस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।

ग्राम देवीपुर में आग लगने से 17 घर जल गए। जिसकी सूचना विधायक (MLA) रोमी साहनी को मिली तो विधायक देवीपुर गांव पहुंचे और अग्निपीड़ितों मोहन, उमाशंकर मुन्ना प्रेमराज,जगदीश अर्जुन राजकुमार, बालकराम अरविन्द वेदकुमार वेहशा देवी पत्नी स्व0 शम्भू,बालगोविंद अनिल कुमार, सत्यपाल प्रश्नराम,रूपराम पुत्र सीताराम,गयादीन पुत्र दुलारे को 2-2 दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी इसके बाद पलिया की नीलम,मंजू,वर्षा, शांति व वंदना मो0 इंद्रानगर पलिया को आर्थिक मदद दी व चंदन चौकी के ग्राम बुद्धपुरवा रामनगर के गरीब परिवारों कृपाली, केशरजहाँ, पूनम,मीरा,मिश्रीलाल,रामगुनी,वीरु, फूलमती,नंदकिशोर, अनिल कुमार लज्जावती बाबूराम, रामस्वरूप व नरेश भोजवाल सहित लोगो के घर आर्थिक मदद पहुँचवाई।

ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम रोशननगर की मुन्नीदेवी पत्नी श्रीराम के बैंक खाते में 1000 एक हजार रुपये डलवाये व सौरभ अग्निहोत्री के बैंक खाते में 2000 दो हजार रुपये डलवाये मोना देवी पत्नी रमेश मैलानी व रामदेवी के खाते में 1000 एक हजार रुपए डलवाये व अपने आवास गोला में ब्लॉक बांकेगंज के पुनर्भुग्रंट सिकंदरपुर प्रतापपुर बांकेगंज नगरिया रमतलिया बरगदिया रामनगर भूपपुर ग्रांट न0 10 बाँकेपुर ग्रंट न0 11 सहित कई ग्रामो की महिलाओं व गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...