लखनऊ नगर निगम किशोरियों को बांटेगा नैपकिन

सखी वैन के माध्यम से करीब 350 स्लम बस्तियों की बच्चियों तक सेनेटरी नैपकिन पहुंचाई जाएंगी

0 90

लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुई राजधानी लखनऊ की गरीब बस्तियों की किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन (napkins) बांटने का नगर निगम ने बीड़ा लिया है. सखी वैन के माध्यम से करीब 350 स्लम बस्तियों की बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जाएगा है. सखी वैन को बुधवार को मेयर संयुक्ता भाटिया, कमिश्नर मुकेश मेश्राम सहित कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अब 2.50 रुपये में मिलेगा सैनिटरी ...

ये भी पढ़ें..Sanitization के लिए नगर विकास मंत्री ने खरीदे ट्रैक्टर व टैंकर

Related News
1 of 444

बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. ऐसे में गरीब बस्तियों में रहने वाली किशोरियों को इस समय सेनेटरी नैपकिन (napkins) की जरूरत महसूस करते हुए लखनऊ  नगर निगम प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से यह पहल की गई है. सखी वैन के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन बांटने का अभियान शुरू कर दिया गया.

One-rupee sanitary pads welcome, but govt's Janaushadhi stores ...

इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है ताकि जिन लोगों काे आवश्यकता होगी उनकी डिमांड पर भी सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. नगर निगम प्रशासन की तरफ से करीब 350 गरीब बस्तियों में 15 हजार सेनेटरी नैपकिन बांटने का लक्ष्य रखा गया है. अलग-अलग एरिया के बस्तियों में सेनेटरी नैपकिन बांटने के लिए सखी वैन सहारा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें..बड़ा फैसलाः लखनऊ समेत 15 जिले के हॉट स्पॉट एरिया पूरी तरह सील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...