मिशन 2019ः पीएम मोदी आज लेंगे भाजपा-शासित मुख्यमंत्रियों की क्लास

0 125

न्यूज डेस्क — अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस संदर्भ में वे आज बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की क्लास लेने वाले हैं. मोदी की कक्षा में हाजरी देने के लिए देशभर के बीजेपी शासित राज्यों मुख्यमंत्री दिल्ली में जमा हुए हैं. खबर है कि इस बैठक में अमित शाह भी शामिल होंगे.

Related News
1 of 585

बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आने वाले समय में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का यह सम्मेलन काफी अहम हो गया है. एक दिन की बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है. इस बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बीजेपी शासित राज्यों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा और मुख्यमंत्रियों को निर्देश देगा.

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये तीनों राज्य बीजेपी शासित हैं. मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सुशासन और गरीब समर्थित नीतियों का संचालन है. साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद नियमित तौर पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों के बीजेपी के उपमुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...