Mahakumbh 2025 : अमित शाह ने साधु-संतों के साथ संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी

147

Mahakumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी सोमवार को महाकुंभ में डुबकी लगाने संगम पहुंचे। उन्होंने कई संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस महाकुंभ में दोबारा संगम में डुबकी लगाई। मठ-मंदिरों और अखाड़ों के संतों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अमित शाह ने डुबकी लगाई।

Mahakumbh 2025: वैदिक रीति से कराया गया स्नान

संत समुदाय ने उन्हें वैदिक रीति से स्नान कराया और मां गंगा का पवित्र जल गृह मंत्री पर छिड़का और पूजा-अर्चना की। स्नान के बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने संगम पर ही विशेष पूजा-अर्चना की और संगम आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और पुत्रवधू और पोतियों ने भी स्नान और पूजा में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री को कुंभ कलश भी भेंट किया, जबकि संतों ने उन्हें माला पहनाई और चंदन व तिलक लगाया। भगवा वस्त्र धारण किए गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद, निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी, बाबा रामदेव और अन्य संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। संतों ने वैदिक रीति से गृहमंत्री को स्नान कराया और उन पर संगम का जल छिड़का। इसके बाद गृहमंत्री ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया।

संगम स्थल पर ही गृहमंत्री ने की विशेष पूजा-अर्चना

इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने संगम स्थल पर ही गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की विशेष पूजा-अर्चना की और फिर विशेष संगम आरती का भी आयोजन किया गया। मां गंगा, यमुना और सरस्वती के जयकारों से संगम गूंज उठा। इस दौरान शाह परिवार के सबसे छोटे सदस्य ने भी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा की वेदी पर मुख्यमंत्री योगी ने बच्चियों को दुलारा और उनके साथ हंसी-मजाक भी किया। इसके बाद शाह और योगी ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच मां गंगा और भगवान भास्कर को नमन किया। सं

Related News
1 of 1,373

गम में स्नान के बाद अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच पूजा अर्चना की। पूजन के बाद संगम आरती भी की गई। इस दौरान गृहमंत्री की पत्नी, बेटे, बहू समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। परिवार के लोगों ने भी स्नान के बाद पूजन और आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को चांदी का कुंभ कलश भेंट किया। यहां से वह सीधे अक्षय वट के लिए रवाना हो गए।

Mahakumbh 2025: अवधेशानंद गिरि समेत कई वरिष्ठ महंत रहे मौजूद

संगम स्नान और पूजन के दौरान उनके साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद, बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी, जूना अखाड़े के हरिगिरि समेत सभी अखाड़ों के वरिष्ठ महंत भी मौजूद रहे।

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरैल स्थित वीआईपी घाट से संगम में प्रवेश किया। दोनों नेताओं ने क्रूज की सवारी की। मां गंगा को नमन किया। इसके बाद साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया। क्रूज पर बने विशेष कक्ष में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद, अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि और अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि से महाकुंभ पर विशेष मंत्रणा की।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...