लखनऊ : होली के रंग में रंगा बाजार,लोगों ने जमकर की खरीदारी

0 80

लखनऊ — राजधानी का बाजार मंगलवार को होली के रंग से सराबोर नजर आया। हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, भूतनाथ मार्केट, पत्रकारपुरम, गोमतीनगर जैसे बाजारों में खूब खरीदार उमड़े।

Related News
1 of 1,456

शोरूम, मॉल यहां तक की फुटपाथ पर लगी दुकानों में जबर्दस्त भीड़ दिखी। आलम यह था कि घंटों लाइन में लगने रहने के बाद लोगों को जरूरत का सामान मिल सका। कारोबारियों का अनुमान है कि इस बार होली पर दो दिन में 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। इसमें 40 करोड़ रुपये से अधिक की तो साड़ियां और मेकअप के सामान बिके, जबकि 30 करोड़ रुपये के ड्राई फ्रूट का कारोबार हुआ। 

वहीं कारोबारियों के मुताबिक, ब्रांडेड परफ्यूम, डिओ और फेस वॉश की खूब बिक्री हुई। श्रृंगार की वस्तुएं भी बिकीं। उन्होंने बताया कि पिछले एक पखवारे से होली पर रंग-बिरंगे पर्दे व चादर खूब बिक रहे हैं। अब तक 10 करोड़ रुपये के सजावटी कपड़े बिक चुके हैं।इसके अलावा अमीनाबाद, गणेशगंज व भूतनाथ मार्केट 10-10 हजार रुपये कीमत की साड़ियां खूब बिकीं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...