लखनऊःयूपी पुलिस की अनोखी पहल,अब डायल 100 की गाड़ियां कहेंगी… जागते रहो

0 17

लखनऊ — अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए यूपी पुलिस ने अनूठी पहल शुरु की है।

Related News
1 of 1,456

अब लखनऊ की यूपी 100 की गाड़ियों में रात्रि गश्त के दौरान ‘जागते रहो’ का सायरन बजेगा। हालांकि इस पहल को ट्रायल के तौर पर अभी हजरतगंज क्षेत्र में लागू किया गया है। सफल होने पर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा। 

गौरतबल है कि योगी सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सीएम योगी ने पुलिस को संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने और यूपी 100 को और सक्रिय करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अलग-अलग जिलों में बड़े अफसरों के साथ पुलिसकर्मी पैदल मार्च करते नजर आए। 

वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अभी तक रात में गश्त के दौरान चौकीदार जागते रहो जैसे स्लोगनों से लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते थे। इसी कड़ी में नए सायरन की पहल यूपी पुलिस की अपराध नियंत्रण करने की एक योजना है। ट्रायल के रूप में हजरतगंज सर्किल की सभी गाड़ियों पर जागते रहो के सायरन लगाए गए हैं। लखनऊ पुलिस ने पायलट के तौर पर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है और इस सायरन के जरिए क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नए सायरन की पहल से अपराध पर जरूर कुछ नकेल कसी जा सकेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...