Lockdown में वीरान हुए भारत के ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

0 85

दिल्ली–24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन Lockdown की घोषणा की थी, जिसमें पीएम मोदी ने भारत के 1 अरब 30 करोड़ लोगों को घर में रहने की सलाह दी, ताकि कोरोना वायरस महामारी के चक्र को फैलने से रोका जाए.

यह भी पढ़ें-इन 35 प्राइवेट लैब में भी आप करा सकते हैं Corona की जांच, ये रही लिस्ट

अब जब पूरा भारत घर में है तो ऐसे में हम आपको उन जगहों की तस्वीरें दिखाना चाहते हैं, जहां लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी.

Lockdown के बाद एम्स फ्लाईओवर-

राजधानी के ट्रैफिक को सुचारू बनाने में इस फ्लाईओवर की अहम भूमिका मानी जाती है. इस फ्लाईओवर के कारण व्यस्त यातायात को कंट्रोल किया जाता है. आपको बता दें, फ्लाईओवर के चारों ओर काफी हरियाली है. देख लीजिए बिना गाड़ियों के ये फ्लाईओवर कैसा लग रहा है.

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

कनॉट प्लेस-

दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस को कहा जाता है. दिल्ली की ये ऐसी जगह है जहां हमेशा भीड़ रहती है. कम ही मौके होते हैं जब ये खाली नजर आता है.

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

जामा मस्जिद, पुरानी दिल्ली-

दिल्ली से हैं और चांदनी चौक की गलियां नहीं घूमीं तो क्या ही घूमा. चांदनी चौक की गलियां, जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली के इतिहास के दर्शाती है. ये इलाका आम दिनों में काफी भीड़-भाड़ वाला होता है. यकीन मानिए इन गलियों में एक बार जाम लग जाए तो घंटों तक नहीं खुलता. खैर बिना ट्रैफिक और लोगों के ऐसे दिख रही है आपकी पुरानी दिल्ली.

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

Lockdown के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) को भारत की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक माना जाता है. ये भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. वैसे सरकार ने रेलवे और हवाई सेवाएं बंद कर दी हैं. इससे पहले शायद ही किसी ने इस रेलवे स्टेशन को इतना सुनसान देखा होगा.

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

Related News
1 of 1,032

Lockdown के बाद हवा महल जयपुर-

लॉकडाउन के दौरान अब जयपुर के हवा महल में सिर्फ हवा का ही आदान- प्रदान हो रहा है. यहां पक्षी राज कर रहे हैं.

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

कासिमेदु बंदरगाह, चेन्नई-

चेन्नई के कासिमेदु बंदरगाह मछली पकड़ने के लिए काफी प्रसिद्ध है. लॉकडाउन के दौरान यहां सब बंद है. यकीनन यहां की मछलियां अभी खुश होंगी.

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

Lockdown के बाद मक्का मस्जिद, हैदराबाद-

हैदराबाद की मक्का मस्जिद भारत में सबसे पुरानी और बड़ी मस्जिदों में से एक है. मुस्लिमों के बीच इसका विशेष धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ इसका ऐतिहासिक महत्व भी है और यह राज्य सरकार द्वारा संरक्षित एक धरोहर स्थल भी है

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

दमदम हवाई अड्डा-

कोलकाता का दमदम हवाई अड्डा COVID-19 कोरोना वायरस के कारण खाली है. इस हवाई अड्डे में अक्सर भीड़ ही रहती थी. अब न तो जहाज उड़ रहे हैं और ना ही यात्री घर से निकल सकते हैं.

lockdown

भोपाल बोट क्लब-

अगर बोट की सवारी करनी है तो भोपाल का बोट क्लब काफी फेमस है, लेकिन अब आप इसका मजा तभी ले सकेंगे जब आप घर पर बैठकर कोरोना वायरस को खत्म करने में सरकार की मदद करेंगे

lockdown

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...