लॉकडाउनः भाजपा नेता श्रवण कुमार ने मजदूरों को कराया भोजन

0 98

सोनभद्रः 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देश मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार ने डाला – बारी खनन क्षेत्र के पास स्थित कोल व हरिजन बस्ती के गरीब मजदूरो को भोजन कराया और उनको घरो में रहने की अपील की ।

ये भी पढ़ें..Corona: वृद्धाश्रमों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश जारी

मजदूरों को किया जागरुक

इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीज नही है फिर भी हम सभी लोगो को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है। किसी से हाथ मत मिलाइये ,एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखिये। बाहर से आने वाले मजदूरों या किसी अन्य व्यक्ति के आने पर अपने गॉव के प्रधान, बीडीसी , ग्राम विकास अधिकारी या थाने पर सूचना अवश्य दे जिससे उसका परीक्षण कराया जा सके। अभी देश में तब्लीगी जमात के लोग देश मे नया संकट पैदा कर कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने में अपनी भूमिका बढ़ा दी है जिससे देश व प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही हैं।

Related News
1 of 24
शराब का सेवन न करने की दी सलाह

आप लोगो को ऐसे लोगो से सतर्क रहने की जरूरत है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सभी लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की है । आज से राशन भी मिलना शुरू हो गया है। किसी को किसी प्रकार की समस्या होती हैं तो 112 पर फोन कर सूचना दीजिए । आपकी समस्या का समाधान अवश्य होगा । एक-एक घण्टे पर आप लोग अपना हाथ धोने का प्रयास करिये । शराब का सेवन बिल्कुल मत कीजिये। मांस का सेवन भी बिल्कुल ना करें ।

प्रत्येक मजदूरों के खाते में एक हजार रुपए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयास से पहुंच गया है।। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओ से अपनी समस्या बताइये ,आपकी हर समस्या का समाधान होगा।इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, धर्मेश जैन,अमित अग्रवाल, विकास चौबे, जितेन्द्रजायसवाल,संदीप जायसवाल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें..कोरोना इफेक्टः अखिलेश ने सीएम योगी की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...