केरल में हथिनी की मौत मामला: दोषियों के करीब पहुंची वन विभाग की टीम

0 76

कोच्चि: केरल में एक गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत के मामले में वन विभाग को जांच में महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है । हथिनी की मौत की छानबीन के लिए गठित विशेष जांच टीम ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें-यूपीः तेंदुए का तांडव, हमले में दरोगा समेत 7 जख्मी

Related News
1 of 1,032

केरल में गर्भवती मादा हथिनी की दर्दनाक मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें साइलेंट वैली जंगल में हथिनी ने पटाखा भरा हुआ अन्नानास खा लिया था। यह उसके मुंह में फट गया और एक सप्ताह बाद 27 मई को उसकी मौत हो गयी । वन विभाग ने कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। हथिनी की मौत की छानबीन के लिए गठित विशेष जांच टीम ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है। इस संबंध में गठित एसआईटी को अहम सुराग मिले हैं। वन विभाग दोषियों को अधिकतम सजा दिलवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा ।

हालांकि, विभाग ने कहा कि ऐसे कोई प्रमाण नहीं हैं कि पटाखा भरा अन्नानास खाने के कारण हथिनी के निचले जबड़े को नुकसान हुआ और यह महज एक संभावना हो सकती है। विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। घटना पर रोष बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि कोझिकोड की वन्य जीव अपराध जांच टीम को पालक्कड़ जिले के मन्नाकाड वन खंड में घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...