कलयुगी बेटे ने मां को पीटकर मार डाला,पिता ने भी लगाए गंभीर आरोप !

0 101

फर्रुखाबाद– फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कासिम बाग में एक युवक ने अपने माता पिता के साथ मारपीट की जिसमे आरोपी के पिता पैरालाइसिस के मरीज है।जिसमे उसकी माँ की मौत हो पुत्र पुलिस हिरासत में ले लिया है।

मृतक महिला अनिल कुमारी पत्नी जीत सिंह जाटव शाम को दोनों अपने कमरे में लेटे थे।छोटा बेटा नौकरी के लिए बाहर चला गया था।उसी समय मृतक महिला के दूसरे नम्बर के बेटे राजीव जाटव ने अपने माँ-बाप के साथ कुछ कहासुनी होने लगी।वह अपना मूढ़ बनाकर बाहर से आया हुआ था।उसने माँ-बाप के साथ मार पीट शुरू कर दी।उसकी माँ पहले से ही हार्ड से परेशान चल रही थी।लेकिन बेटे के द्वारा मारने से वह मर गई।मृतक महिला के चार बेटे है।राजीव जाटव दूसरे नम्बर का बेटा है।उसने अपनी पत्नी के सामने ही मां को मारा था जब उनके खून निकला तो उसने कपड़े से साफ कर दिया लेकिन वह सफेद शर्ट पहने था उसमें लग गया।

Related News
1 of 1,456

घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई।मौके पर सीओ सिटी,कोतवाल व चौकी प्रभारी फोर्स लेकर उसके घर पहुंचे तो वह कलयुगी बेटा अपनी पत्नी के साथ शव के पास बैठा था।जब किसी भी पडोसी ने पूछा तो उसने कहा कि उनकी मौत अटैक पड़ने से हो गई है।पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की सभी बेटा को ही दोषी बताया फिर भी पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मृतक महिला के पति ने सीओ सिटी के सामने मारने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि मुझे पैरालाइसिस की बीमारी है उसका इलाज अपनी पेंशन से करा रहा हूं।किसी भी बेटे से वह रुपया नही मांगते लेकिन यह मेरा लड़का मुझसे ही उल्टा रुपया मांगता है जब इसको रुपया नही मिलता तो यह मारपीट शुरू कर देता है।आज भी वही हुआ जिस कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई।अधिक उम्र होने के बाबजूद वह मेरी सेवा किया करती थी।

जब पुलिस ने आरोपी से पूछा तो उसने खुद कहा कि माता-पिता के साथ कहासुनी हुई थी।उसके साथ थोड़ी बहुत धक्कामुक्की हुई थी।उनको हार्ट की बीमारी पहले से थी।उधर पुलिस को तहरीर नही मिली है दूसरी तरफ पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...