2 घंटे के अंदर 16 DSP का ट्रांसफर रद्द, फिर 12 का हुआ तबादला

12 डीएसपी में इनमें 6 वैसे डीएसपी (DCP) हैं, जो पुरानी सूची में शामिल थे

0 463

प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में झारखंड सरकार ने पहले 16 डीएसपी (DCP) का तबादला किया गया, लेकिन दो घंटे के बाद उस आदेश को रद्द कर दिया गया। यही नहीं फिर 12 DCP का ट्रांसफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..13 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती…

12 डीएसपी में इनमें 6 वैसे डीएसपी (DCP) हैं, जो पुरानी सूची में शामिल थे. जबकि दूसरी और संशोधित सूची में 6 नए लोगों को जोड़ा गया है। आखिर ऐसा क्यों किया गया इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।

अधीक्षकों

इन अफसरों का हुआ तबादला….

बबन सिंह को यातायात जमशेदपुर

नवनीत एंथनी हेम्ब्रम को सडीपीओ महेशपुर

विकास पांडेय को एसडीपीओ टंडवा

अनिल सिंह-एसडीपीओ गिरिडीह

कामेश्वर कुमार सिंह-एसडीपीओ महगामा

Related News
1 of 1,032

केदार नाथ राम-डीएसपी मुख्यालय चतरा

अविनाश कुमार-एसडीपीओ चतरा

आनंद मोहन सिंह-एसडीपीओ गोड्डा

उमेश कुमार सिंह-एसडीपीओ जरमुंडी

बैजनाथ प्रसाद-डीएसपी पाकुड़

अजित कुमार विमल-एसडीपीओ पाकुड़

निशा मुर्मू-एसडीपीओ बाघमारा की जिम्मेवारी दी गई है।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...