विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बादशाहत बरकरार,हिट मैन ने जड़ा शतक

0 9

स्पोर्ट्स डेस्क — विश्व कप में रविवार को खेले गए महामुकबले में भारत ने पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराकर ‘सुपर संडे मनाया।

खेल के हर भाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले सभी सातों मैचों में फतह हासिल करके अपनी श्रेष्ठता साबित की। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हिटमैन रोहित शर्मा (140) के जबरदस्त शतक और कप्तान विराट कोहली (77) तथा ओपनर लोकेश राहुल (57) के शानदार अर्द्धशतकों और गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन से चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी विश्वकप के वर्षा बाधित मुकाबले में रविवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रन से रौंद दिया।भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और पाकिस्तान की चुनौती को उभरने से पहले ही ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की पारी में जब उसका स्कोर 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन था, तब बारिश आने के कारण खेल रोक देना पड़ा।

Related News
1 of 252

35 ओवर के समय डकवर्थ-लुईस नियम के तहत स्कोर 252 रन था और पाकिस्तानी टीम उस समय 86 रन से पीछे थी। बारिश रुकने के बाद खेल जब शुरू हुआ तो पाकिस्तान के लिए ओवर 40 कर दिए गए और लक्ष्य 302 रन कर दिया गया। पाकिस्तान को शेष 5 ओवर में 136 रन बनाने थे, जो असंभव काम था। पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन तक ही पहुंच सकी।

अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे विजय शंकर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को शर्मनाक शिकस्त झेलने के लिए मजबूर कर दिया। रोहित को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

पाकिस्तान की ओर बाबर आजम ने 48 फखर जमान ने 62 रन व अंत में इमाद वसीम ने 48 रनो की पारी खेली जबकि आमिर ने सबसे ज्यादा 3 किकेट लिए में 

बता दें की इससे पहले भारत ने विश्वकप में 1992 में पाकिस्तान को 43 रन से, 1996 में 39 रन से, 1999 में 47 रन से, 2003 में 6 विकेट से, 2011 के विश्वकप के सेमीफाइनल में 29 रन से और 2015 में 76 रन से पराजित किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...