विश्व कप में भारत ने जीत से किया आगाज, हिटमैन ने जड़ा शतक

0 11

स्पोेर्ट्स डेस्क — विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को 6 विकेट से हरा दिया।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (51 रन पर 4 विकेट) के विश्व कप में यादगार पदार्पण और उप-कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 122) के दृढ़ संकल्प से भरपूर शतक की बदौलत भारतीय टीम विश्व कप 2019 में आपना आगाज जीत के साथ किया। 

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 227 रन पर रोका और फिर 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर विजयी शुरुआत की। वहीं चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा। भारत की आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी।

Related News
1 of 252

भारतीय उपकप्तान ने अपने साथी ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के विकेट 54 रन पर गंवाने के बाद भारतीय पारी को अपने मजबूत कंधों पर संभाले रखा और विश्व कप का अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित ने 144 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए और भारत को जीत दिलाकर नाबाद पैवेलियन लौटे।

रोहित का वन-डे में यह 23वां शतक था और उनके करियर का सबसे धीमा शतक था। उन्होंने 128 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन यह एक बेहतरीन शतक था जिसका पूरे भारतीय खेमे ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत की और 23 ओवर तक उसके 5 विकेट 89 रन पर गिर चुके थे लेकिन डेविड मिलर ने 31, आंदिले फेहलुकवायो ने 34, क्रिस मौरिस ने 42 और कैगिसो रबाडा ने नाबाद 31 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 227 तक पहुंचाया।

भारत की ओर से लेग स्पिनर चहल ने 51 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरा।जबकि अपना 50वां मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 35 रन पर 2 विकेट हासिल किए।इसके अवाला कुलदीप यादव और भुनेश्व कुमार ने 2-2 विकेट लिए।अब भारत का अगला मुकाबला 9 जून को वेस्टइंडीज से होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...