संसद से रिकॉर्ड 146 सांसद निलंबित, ‘INDIA’ गठबंधन ने विजय चौक तक निकाला मार्च

0 139

Oppostion MPs Suspend: नई दिल्ली: संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन ( MPs Suspended from Parliament) जारी है. संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन गुरुवार (21 दिसंबर) को लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के 3 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. हंगामा करने के कारण इन सांसदों पर स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही की है. कांग्रेस सांसद डी के सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज को सस्पेंड किया गया है. इन्हें मिलाकर संसद से कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड किए जा चुके हैं. इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं.

सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई. इस दिन लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को सस्पेंड किया गया. सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया. आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं. इसके बाद 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया. अब 21 दिसंबर को 3 और लोकसभा सांसद निलंबित किए गए हैं.

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर अहम बिल पास हुए. शीतकालीन सत्र में लोकसभा की उत्पादकता करीब 74% रही. इस सत्र में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य बिल, दूरसंचार विधायक सहित 18 अहम बिल पारित किए गए. सदन की कार्यवाही में सहयोग के लिए स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों का आभार जताया.

ये भी पढ़ें..Sakshi Malik: साक्षी मलिक ने रोते से कुश्ती से लिया संन्यास, बृजभूषण के करीबी के WFI चीफ बनने पर उठाया कदम

कांग्रेस के सबसे ज्यादा 57 सांसद सस्पेंड

Related News
1 of 605

सबसे ज्यादा कांग्रेस के सांसद सस्पेंड किए गए हैं. कांग्रेस के 60 (लोकसभा से 43, राज्यसभा से 17), डीएमके के 21 (लोकसभा से 16, राज्यसभा से 5), सीपीआई-एम के 5 (लोकसभा से 2,एनसीपी के 4 (लोकसभा से 3, राज्यसभा से 1), राज्यसभा से 3), सीपीआई के 3 (लोकसभा से 1, राज्यसभा से 2), जेडीयू के 14 (लोकसभा से 11, राज्यसभा से 3), नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 (लोकसभा से), तृणमूल कांग्रेस के 21 (लोकसभा से 13, राज्यसभा से 8),  बसपा का एक (लोकसभा से), आरजेडी के 2 (राज्यसभा से), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के तीन (लोकसभा से), आप का एक (लोकसभा से), केरला कांग्रेस का एक (राज्यसभा से),सपा के 4 (लोकसभा से 2, राज्यसभा से 2), झामुमो का एक (राज्यसभा से), वीसीके का एक (लोकसभा से) और आरएसपी का एक (लोकसभा से) सांसद हैं.

विपक्ष के सांसदों का विजय चौक तक मार्च

गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के सांसदों ने पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार संसद सुरक्षा चूक पर जवाब दे. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर इस मामले पर बयान दें. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि संसद से विपक्ष के सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है.

INDIA अलायंस के सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान संबोधित करेंगे.खरगे ने सरकार सदन नहीं चलने देना चाह रही है. विपक्ष की आवाज दबा रही है. संसद में बोलना हमारा अधिकार है. सभापति मामले को जातिगत रंग दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...