IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका हराकर Asia Cup के फाइनल में पहुंचा भारत

0 208

IND vs SL: कोलंबो में खेले गए सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार दो दिनों में पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर 17 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर कुलदीप यादव का जादू देखने को मिला। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को 214 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।

एक दिन पहले ही पाकिस्तान को हराया था

 

भारतीय टीम के लिए यह मैच बहुत आसान नहीं था क्योंकि एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। ऐसे में उन्हें 24 घंटे से भी कम का ब्रेक मिला और दोबारा मैदान पर आना पड़ा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से शुरुआत की उसे देखकर कोई थकान नजर नहीं आ रही थी। रोहित और शुभमन गिल ने 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जिसमें कप्तान रोहित हावी रहे।

 

ये भी पढ़ें..IND vs SL: रोहित शर्मा ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय

 

Related News
1 of 254

यहीं से शुरू हुआ श्रीलंका के स्पिनरों का कहर और इसके मुख्य किरदार थे 20 साल के बाएं हाथ के स्पिनर दीनुथ वेल्लागे। पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहे वेल्लालाघे ने सबसे पहले शुबमन गिल को छकाते हुए खूबसूरत गेंद फेंकी। फिर अगले दो ओवर में विराट कोहली और रोहित को भी आउट कर सनसनी मचा दी। इशान किशन और केएल राहुल के बीच 63 रनों की साझेदारी ने उम्मीद जगाई लेकिन वेल्लालाघे ने इसे भी तोड़ दिया।

एक तरफ युवा स्पिनर ने अपने 5 विकेट पूरे किए तो दूसरी तरफ पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर चरित असलांका ने अपने ऑफ ब्रेक से इशान किशन समेत निचले क्रम को निपटाया। अक्षर पटेल ने अंत में कुछ रन जोड़े और टीम को 200 रन के पार 213 तक पहुंचाया। टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए, जो भारत के खिलाफ पहली बार हुआ।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...