अवैध खनन व भ्रष्टाचार में लिप्त गोंडा और फतेहपुर के डीएम पर गिरी गाज
न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अपने अधिकारियों के खिलाफ लगातार मिली रही भ्रष्टाचार और अवैध खनन कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है.जिसके तहत सीएम ने गोंडा और फतेहपुर के डीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि फतेहपुर के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और डीएम गोंडा जितेंद्र बहादुर सिंह पर अनियमितता बरतने,जनता की शिकयतों की अनदेखी करने व अवैध खनन समेत कई मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद गुरुवार को दोनों के ऊपर गाज गिरी है.
गौरतलब है कि सीएम योगी कह चुके हैं कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार और अनियमितत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आज उसी का एक उदाहरण देखने को मिला है.दरअसल मुख्यमंत्री अधिकारियों की शिकायतों को सुनने और अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश पहले भी कई बार दे चुके हैं. बावजूद तमाम जिलों से अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें लगातार मिल रही हैं.जिस पर सीएम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए दोनों जिलों के डीएम को निलंबति कर दिया है.