हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव

0 11

न्यूज डेस्क — जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीति सरगर्मी बढ़ती जा रही है।इसी बीच गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है।

Related News
1 of 586

गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फेरते हुए उनके खिलाफ फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उनके  चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। हालांकि हार्दिक सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं लेकिन इसके लिए उनके पास बेहद कम वक्त बता है।

दरअसल गुजरात हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ही हार्दिक पटेल को निचली अदालत से मिली सजा के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। हार्दिक ने 8 मार्च को दायर अपनी याचिका में अपील की थी कि उन्हें देशद्रोह के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी जाए।

हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी यह अपील खारिज करते हुए उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके बाद अब हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को कांग्रेस गुजरात के जामनगर से चुनाव में उतारने की तैयारी में थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...