‘ग्राम स्वराज अभियान’ के लिए भारत सरकार ने चुने यूपी के इस जिले के सात गांव…

0 23

गोंडा– शासन के निर्देशन में आगामी 14 अप्रैल से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अभियान की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

ग्राम स्वराज अभियान की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले सरकार के निर्देशन में 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस तथा 05 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी दिवसों पर सम्बन्धित विभागों द्वारा सरकार द्वारा चयनित गांवों में विभागीय योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत संतृृप्तीकरण किया जाएगा। योजनाओं में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य(प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष स्कीम के तहत लोगों का शत-प्रतिशत संतृृप्तीकरण किया जाएगा।

Related News
1 of 1,456

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस अभियान में जिले के सात गांवों को भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है जिसमें विकासखण्ड झंझरी अन्तर्गत कपूरपुर, कटरा अन्तर्गत लक्ष्मनपुर कटौली, मनकापुर में महेवा गोपाल, पण्डरीकृृपाल में बैनिया व पिलखांवां, रूपईडीह में भुड़कुड़ा तथा विकासखण्ड छपिया अन्तर्गत बेलहरी बुजुर्ग शामिल है। भारत सरकार द्वारा इस अभियान के तहत प्रदेश के 3387 गांवों को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लाक के सर्वाधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी वाले गांवों, प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के वार्डों को चयनित कर भारत सरकार व राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से संतृृप्त किया जाना है जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य(प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इन्डिया, पेंशन योजनाओ जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल योजना के तहत हैण्डपम्पों का अधिष्ठान एवं रिबोर) राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जन जाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति हेतु निःशुल्क बोरिंग तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को अभियान में लाभान्वित किया जाएगा।

जिले की सातों नगर पालिका/नगर पचंायत के एक-एक वार्ड व 16 विकासखण्डों के एक-एक गांवों को भी इस अभियान में चयनित किया गया है जिसमें नगर पालिका गोण्डा में सिविल लाइन तृृतीय, करनैलगंज में ठठराही, नवाबगंज में पड़ाव पश्चिमी मध्य, मनकापुर में पटेल नगर, खरगूपुर में कठरिया उत्तरी, परसपुर में चमारन टोला तथा नगर पंचायत कटरा में नाऊ टोला को चयनित किया गया है। वहीं पंचायतीराज विभाग द्वारा जनपद के सभी विकासखण्डों से एक-एक गांव चयनित किए जा रहे हैं जहां पर सरकार की सोलह मुख्य विभागीय योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। 24 अप्रैल को चयनित सभी 23 ग्रामों में ग्राम पंचायत की खुली बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत की बैठक की वीडियो रिकार्डिंग व फोटोग्राफी कराने के निर्देश गिए गए हैं। सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों की योजनाओं के तहत जनसामान्य को संतृृप्त किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी वीरपाल, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र, डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव, उपनिदेशक कृृषि मुकुल तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अशोक यादव, जिला कृृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार, एक्सईएन जल निगम मुकीम, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, डीपीएम प्रदीप मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...