भीषण सड़क हादसे में एक ही गाँव के चार लोगों की मौत

0 9

सोनभद्र–चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी अंतर्गत आने वाले गुरमुरा के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही गॉव के चार लोगों की मौत की घटना से मृतको के परिजनों और आस पास के लोगों में कोहराम मच गया। 

बता दें कि रविवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे चार चक्के में सवार चार लोगों की सड़क दुर्घटना में एक साथ मृत्यु हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार की हालत को देखकर लगता है कि कार खुद ही किसी वाहन से टकरा गई थी। बरहाल ये जाँच का विषय है जिसके बाद ही आखिर सच पता लग पायेगा। 

जैसे ही घटना की जानकारी डाला चौकी इंचार्ज  को हुई तो वो तुरन्त ही मौके पर पहुच गए।  इस बीच मौके पर थाना प्रभारी चोपन, ओबरा क्षेत्राधिकारी  डॉ केजी सिंह मयफोर्स पहुंच कर गाड़ी में फंसे लोगों को तीन- चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। शव को निकालने के बाद शिनाख्त कर पोस्टमॉर्डम की अग्रीम कार्यवाही की गई। 

बताया जा रहा है कि सभी लोग चोपन गांव के निवासी हैं। मृतक दिलीप गोड अपने रिश्तेदार के यहाँ सभी लोगों को ले कर गया था और वहा से घर वापस आते समय ये घटना घटी। वही मृतक राकेश पुरी की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी और 2 दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को मैके से लाया था। देर रात्रि में जैसे ही घटना की सूचना परिवार वालों को हुई तो कोहराम मच गया। सुबह देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ घर के सामने लग गई। सभी लोग इस अनहोनी घटना पर अपना दुख प्रकट कर रहे है।

Related News
1 of 1,456

मृतकों के नाम :

1मुकेश पूरी पुत्र द्वारिका पूरी उम्र 22 वर्ष, 2-विनोद पुत्र दीलिप सिंह गोंड़ उम्र 25 वर्ष, 3-दिलीप सिंह गोंड़ पुत्र सोमारू उम्र 55 वर्ष 4 राम किशुन पटेल 55 वर्ष सभी निवासी चोपन गाँव ।  एक घायल जिसका नाम कन्हैया पुत्र मुन्ना गोंड़ उम्र 25 वर्ष का ईलाज जारी है । 

 

( रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय , सोनभद्र )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...