सूचना आयोग ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

0 19

बहराइच–शारदा सहायक परियोजना इंटर कालेज गिरिजापुरी के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई जनसूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सूचना आयोग ने डीआईओएस के ऊपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाली देहात के जगतापुर गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रोशनलाल नाविक ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिहींपुरवा के शारदा सहायक परियोजना इंटर कालेज गिरिजापुरी के संबंध में जनसूचना मांगी थी। इंटर कालेज में नियुक्ति व अन्य कई बिंदुओं पर डीआईओएस से सूचना मांगी गई थी। लेकिन उनको सूचना नहीं मिली। जिस पर उन्होंने राज्य सूचना आयोग में वाद दायर किया।

Related News
1 of 162

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने मामले की सुनवाई करते हुए जनसूचना नहीं देने पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय के ऊपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने डीआईओएस के वेतन से अर्थदंड की वसूली किए जाने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ कोषाधिकारी को पत्र भी भेजा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...