भारतीय राजनीति में फिल्मी सितारों की चकाचौंध, मशहूर पंजाबी गायक BJP में शामिल

0 11

नई दिल्‍ली–लोकसभा चुनाव में इस बार चकाचौंध वाली फिल्मी दुनिया से निकलकर सितारों के राजनीतिक गलियारों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीजेपी में हंसराज हंस के बाद एक और पंजाबी सिंगर की एंट्री हुई है। 

Related News
1 of 586

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन तथा पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। मेहंदी की बेटी की शादी हंसराज हंस के बेटे से हुई है। बता दें कि बीजेपी ने उदित राज का टिकट काटकर हंस को मौका दिया है।

दलेर मेहंदी से पहले हाल ही में कई सिलेब्रिटी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इनमें सनी देओल, हंसराज हंस, जया प्रदा, भोजपुरी स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और रविकिशन प्रमुख हैं। मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस जॉइन की है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...