मामूली कहासुनी को लेकर युवक को मारी गोली

0 57

उत्तर प्रदेश में गुंडई और दबंगई रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला एटा जनपद की पराग डेरी के समीप काशीराम कॉलोनी में 3 आरोपियों ने एक युवक को मामूली कहासुनी को लेकर गोली मार दी जिससे वह लहू लुहान हो गया।

ये भी पढ़ें..मासूम की गैंगरेप के बाद हैवानों ने फोड़ दीं आंखें, काट डाली जीभ, SP का चौंकाने वाला बयान..

वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया,जहाँ चिकत्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है,जहाँ उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस जाँच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।

पहले से ही घात लगाए बैठे थे अपराधी

आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गाँव शीतलपुर निवासी युवक राजेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह का है जो किसी काम से पराग डेरी के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में गया था, तभी मामूली कहा सुनी को लेकर विवाद हो गया और पहले से घात लगाए बैठे सुमित एवं विकास ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर राजेश को रास्ते मे घेर लिया और गोली मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

मौके पर पहुँचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां चिकत्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रैफर किया गया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Related News
1 of 89
कंधे पर लगी गोली

वही घायल राजेश ने बताया कि वह कांशीराम कॉलोनी में जा रहा था तभी सुमित और विकास ने तीन अज्ञात लोगों को बुलाकर उसे जान से मारने की नियत से तमंचा निकाला जब घायल ने उनसे तमंचा छीनने की कोशिश की तो दूसरे आरोपी युवक ने तमंचे से गोली मार दी जिससे राजेश के कंधे में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। वही अब पुलिस जाँच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...