24 घण्टे के अंदर 8 मौतों से गांव में मचा कोहराम, दर्जनों लोग रहस्मयी बुखार से पीड़ित

0 12

हरदोई–यूपी के हरदोई ज़िले में एक तरफ जहां बाढ़ और बारिश में घर गिरने की घटनाओं से लगातार मौतों का आंकड़ा सामने आरहा है वहीं अब ग्रामीण इलाकों में रहस्मयी बुख़ार ने क़हर बरपा रखा है। एक ही गांव एक 24 घण्टे के अंदर 8 मौतों से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। दर्जनों लोग इस रहस्मयी बुखार से बीमार पड़े हैं।

Related News
1 of 1,456

दरअसल बेंहदर ब्लॉक के भिठौली गांव में पिछले कुछ दिनों से विचित्र बुख़ार ने क़हर बरपा रखा है। हर घर मे कोई न कोई शख़्स इस रहस्मयी बुख़ार की चपेट में है। बीते 24 घण्टे में यहां 6 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। जिसमे ज़्यादातर बुज़ुर्ग शामिल हैं। जयराम पुत्र दीना (70), हीरालाल पुत्र मंगू (50) की जहां मंगलवार रात को तेज बुख़ार के बाद मौत हुई थी। वहीं बुद्धवार सुबह से देर शाम तक रामप्यारी पत्नी बसंत (65), राजरानी पत्नी शिवराम (45), मुन्नीदेवी पत्नी श्रीराम (70), जैतून पत्नी जलालुद्दीन (60), भगाना पत्नी रामकिशुन (70), शिवकली पत्नी छेदा (55) ने तेज़ बुखार में दम तोड़ दिया। कुछ घण्टों के अंतराल पर हुई ताबड़तोड़ मौतों के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

राजस्व टीमों ने देर रात गांव पहुंचकर जायज़ा लिया। स्वास्थ विभाग की टीम ने भी देर रात मरीजों का हाल देखा। उनको दवा देने के अलावा खून के नमूने जांच के लिए भेजे। बड़े पैमाने मौतों के बावजूद स्वास्थ विभाग बुखार से किसी की भी मौत से इनकार कर रहा है। डॉक्टर इसे सीज़नल बुखार बता रहे हैं। मौतों की वजह उम्र और दूसरी मामूली बीमारियों को बता रहे हैं। एक साथ आधा दर्जन मौतों को महज इत्तेफाक बताकर स्वास्थ महकमा अपना पल्ला झाड़ रहा है।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...