‘ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई जल्द करे सरकार’ : डॉ. मसूद

0 16

लखनऊ–राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने बारिश और ओलावृष्टि के फलस्वरूप प्रदेश के किसानों को हुये भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को DM के माध्यम से तत्काल राहत पहुंचानी चाहिए और नुकसान का आंकलन कराकर उसकी भरपाई भी करना चाहिए।

Related News
1 of 976

डाॅ. अहमद ने कहा कि ओलावृष्टि से तिलहन, दलहन और आलू की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे प्रदेश का किसान व्याकुल हो उठा है क्योंकि अभी तक प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा केवल लागत का दुगुना देने का लाॅलीपाप ही मिल पाया है। किसानों के खर्चे में सरकार द्वारा समय समय पर बढोत्तरी ही की गयी है। चाहे बिजली का मूल्य हो अथवा खाद और बीज। प्रत्येक स्तर पर किसान ठगा जाता रहा है।

किसानों की फसल की लागत का दुगुना देने का आश्वासन केन्द्र सरकार 6 वर्ष से और प्रदेश सरकार तीन वर्ष से दे रही है परन्तु तीन साल में केवल एक बार ऊँट के मुंह में जीरा जैसी बढोत्तरी गन्ने के मूल्य में की है जो कि किसानों के साथ धोखा है तथा अब तक गन्ना किसानों का हजारों करोडों रूपया बकाया होना विष्वासघात है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...