DPS स्कूल की बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत,शीशे तोड़कर ड्राइवरों को निकाला गया बाहर

0 124

हाथरस–हाथरस के NH-93 के आगरा रोड पर एक दिल्ली पब्लिक स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्धारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । 

Related News
1 of 1,456

हालांकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गये। हादसा थाना चंदपा क्षेत्र के एनएच-93 स्थित गाँव केवलगढ़ी के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इलाका पुलिस ने मौके पर राहत कार्य किया। बस हाथरस के सादाबाद से बच्चों को लेकर अलीगढ़ स्कूल के लिए जा रही थी। स्कूल बस चंदपा कोतवाली क्षेत्र में गांव केवल गढ़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। ट्रक और बस के बीच हुई भिड़ंत में बस और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए । 

बस में 7 बच्चे सवार थे। स्कूल बस और ट्रक में इतनी तेज टक्कर हुई कि दोनों वाहनों के चालकों को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया । घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है दोनों चालकों की हालत गंभीर है, जिसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...