लखनऊ:जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्टंट कर रहे युवक की जीभ में घुसी डिवाइडर ग्रिल

0 15

लखनऊ– शहर के गोमतीनगर इलाके में गुरुवार शाम जनेश्वर मिश्र पार्क के पास को स्टंट के दौरान हुए हादसे में बाइक पर पीछे बैठा एक युवक उछल कर चौराहे पर लगी नुकीली ग्रिल पर जा गिरा। 

Related News
1 of 1,456

चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 5 बजे के आसपास कैसरबाग के रहने वाले तीन युवक मोहम्मद शरीफ, हसन और मो.कोनन जनेश्वर मिश्र पार्क के पास घूमने आए थे। सारिक बाइक चला रहा था। इस दौरान वे स्टंट करने लगे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बाइक करीब 100 किलो मीटर प्रति घंटे के की रफ्तार से चल रही थी। जनेश्वर मिश्र पार्क के दो नम्बर-गेट के पास चौराहे पर स्टंट के दौरान अचानक बाइक में ब्रेक लगा दी गई।

बाइक पर सबसे पीछे बैठा कोनन उछल कर चौराहे की रेलिंग पर जा गिरा। ग्रिल उसकी ठुड्डी में घुस गई। सरिया ने युवक की जीभ को भी छेद दिया।गनीमत यह रही कि, ग्रिल उसके तालू में नहीं घुसा। पुलिस ने पास में ही मौजूद लक्ष्मी मार्केट से कटर, आरी व सरिया को काटने वाले को मदद के लिए बुलाया। इसी बीच जनेश्वर मिश्र पार्क के पास घूम रहे दो डॉक्टर भी वहां पहुंच गए। डॉक्टरों ने सलाह दी की कोनन की गर्दन और सरिया के बीच कपड़ा लगा दिया जाए। जिससे कि आरी ब्लेड से सरिया काटते समय गर्दन पर चोट ना आए। करीब 25 मिनट तक बहुत ही सावधानी से सरिया को काटा गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...