हरदोई में घोड़ों को दी जा रही मौत, पशु चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

0 17

हरदोई — यूपी के हरदोई जिले में घोड़ों से इंसानों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी ग्लैंडर्स के दो घोड़ों में मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।

हालांकि पशु चिकित्सकों ने घोड़ों को इंजेक्शन देकर उन्हें मौत दे दी है। अब पूरे जिले में अभियान चलाकर घोड़ों का सैंपल लेकर बीमारी की जांच कराई जा रही है ।

दरअसल ग्लैंडर्स नामक घातक बीमारी बैक्टीरिया से पहले घोड़ों में और फिर घोड़ों से इंसानों में फैल जाती है। घोड़े के पूरे शरीर में गांठ बन जाती हैं और जो फूटकर बहने लगती है और धीरे-धीरे घोड़ों से फिर इंसानों में संक्रमित बीमारी हो जाती है ऐसे में पशु चिकित्सकों के साथ ही घोड़ा मालिक भी हैरान और परेशान है।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि घोड़ों से इंसानों में फैलने वाली यह संक्रमित बीमारी जिले में विकासखंड मल्लावां के श्यामपुर में दो घोड़ों में मिली है दरअसल ग्लैंडर्स नामक खतरनाक बीमारी की जांच पूरे जिले में सभी घोड़ों में कराई जा रही है लिहाजा ऐसी जांच के दौरान श्यामपुर के रहने वाले मोबीन के दो घोड़ों में भी जांच के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने इन दोनों घोड़ों को पहले इंजेक्शन देकर मौत दे दी और उन्हें दफना दिया गया।

फिलहाल घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी पाए जाने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और सभी पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सा अधिकारी जिले में मौजूद करीब 4000 घोड़ों की जांच कराने में जुटे हैं ताकि यह गंभीर बीमारी घोड़ों से इंसानों में न फैल सके। दरअसल बैक्टीरिया के चलते यह बीमारी घोड़ों में फैल जाती है और फिर घोड़ों के शरीर में गांठे बन जाती हैं और वही गांठे फूटकर बहने लगती हैं और धीरे-धीरे यह बीमारी घोड़ों से इंसानों में भी बैक्टीरिया के जरिए हो जाती है जो कि एक जानलेवा बीमारी है।

इस बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पांडे का कहना है कि दो घोड़ों में यह घातक बीमारी मिली है यह बीमारी संक्रमित होकर इंसानों में भी फैलती है इसलिए दोनों घोड़ों को इंजेक्शन देकर मार दिया गया है और जिले में सभी घोड़ों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है इसके लिए सरकार की ओर से 25 हजार रुपये एक घोड़ा मालिक दिया जाता है घोड़ा मालिक को 50  हजार रुपये का दो घोड़ों का भुगतान कर दिया गया है साथ ही अभी तक जिले में पांच सौ से ज्यादा घोड़ों की जांच कराई जा चुकी है जबकि जिलेभर में सभी घोड़ों की जांच कराई जा रही है।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...