नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत का पारण किस दिन करें, जाने सही समयऔर नियम

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्तूबर दिन गुरुवार को हुआ था और अब नौ दिन की नवरात्रि समापन की ओर है।

0 175

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्तूबर दिन गुरुवार को हुआ था और अब नौ दिन की नवरात्रि समापन की ओर है। नौ दिन तक उपवास रखने के बाद भक्त नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण करते हैं। वहीं कुछ लोग नौ दिन के व्रत का पारण अष्टमी पूजन करने के बाद करते हैं, तो कुछ लोग नवमी के दिन करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि व्रत का पारण नवमी तिथि के समापन और दशमी तिथि के शुरुआत में किया जाता है। इस बार 15 अक्तूबर को नौ दिन के व्रत का पारण होगा, जाने शुभ मुहूर्त, कन्या पूजन विधि कैसे करते हैं।

उपवास पारण दिन और समय:

किसी भी व्रत का फल पारण करने के बाद ही मिलता है। इसलिए व्रत का पारण तिथि और नियमों के अनुसार ही करना चाहिए। इस बार नवमी का पूजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं दशमी तिथि 14 अक्टूबर, 06 बजकर 53 मिनट से शुरू हो जाएगी। भक्त मां दुर्गा के नौ दिन के उपवास का पारण सूर्योदय के बाद 15 अक्टूबर के दिन ही करें।

उपवास पारण नियम:

किसी भी उपवास का पारण करना महत्वपूर्ण होता है। उपवास का पारण करते समय नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

नवरात्रि के नौ दिन के उपवास का पारण दशमी तिथि के दिन करने से विशेष फल प्राप्त होता है।

Related News
1 of 9

उपवास के पारण के समय पहले मां दुर्गा का पूजन और ध्यान करना चाहिए। उपवास का पारण  सात्विक भोजन से ही करना चाहिए।

उपवास का पारण कन्या पूजन के बाद ही करना चाहिए। मान्यता है कि कन्या पूजन में जिस तरह का भोग उन्हें देते हैं उसी भोग से पारण करना चाहिए।

सूर्योदय के बाद स्नान आदि करने और पूजा के बाद ही उपवास का पारण करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...