जुमे की नमाज के वक्त होली पर लगे ब्रेक…मेयर के बयान पर मचा घमासान

7

Anjum Ara: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर देश में बहस चल रही है। बिहार के दरभंगा जिले की मेयर अंजुम आरा के विवादित बयान से यह मामला और बढ़ गया है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने बयान में शहरवासियों से कहा है कि जुमे का समय नहीं बदला जा सकता है। इसलिए होली पर 2 घंटे का ब्रेक लें।

Anjum Ara का बयान

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा हमारे हिंदू भाई होली के दिन दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक होली न खेले। उन्होंने कहा कि जुमे का समय किसी भी हालत में नहीं बढ़ाया नहीं जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए। अंजुम ने कहा है कि होली पर कोई भी विवाद पैदा नहीं करना चाहता। दो-चार असामाजिक तत्व हैं जो विवाद पैदा करते हैं। मैं दरभंगा के लोगों से कहना चाहती हूं कि अगर आपको कुछ गलत लगता है तो प्रशासन की मदद लें। किसी भी तरह की अफवाहों में न पड़ें। आपसी सौहार्द को खराब न करें।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने की आलोचना

उनके इस बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है। कई राजनेताओं के बयान सामने आए हैं। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक मेयर ने इस मामले में मांगी है। इस मामले पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा द्वारा होली पर्व को लेकर दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह का बयान देकर सनातनियों की भावनाओं को न भड़काएं।

उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती शांति और सद्भाव की धरती है। यह माता जानकी की जन्मभूमि है। यहां के लोग हर साल आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाते आ रहे हैं। सांसद ने जिला प्रशासन से इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि दरभंगा की महान जनता से अनुरोध है कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं।

Related News
1 of 644

भाजपा ने कहा आतंकवादी मानसिकता

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘होली पर कोई रोक नहीं लगेगी। वो मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है। वो मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। हम उनके परिवार को जानते हैं। वो होली कैसे रोक पाएंगी? होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। होली का कार्यक्रम 1 मिनट के लिए भी नहीं रुकेगा।’

जदयू ने जताई नाराजगी

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जुमे की नमाज हो, होली हो, दिवाली हो या छठ हो, शांति और व्यवस्था हमारा खास महत्व है। समाज में शांति बनाए रखना जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों का काम है। जनप्रतिनिधि को सिर्फ सलाह देने का अधिकार है, इस तरह के बयान देकर मीडिया में सनसनी फैलाने का नहीं। जदयू नेता ने कहा कि कानून से छेड़छाड़ करने वालों को कानूनी तौर पर समझाया जाएगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...