कहीं भाजपा का दलित प्रेम उस पर ही न पड़ जाये भारी !

0 27

अलीगढ़–कहीं भाजपा का दलित प्रेम भाजपा की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित न हो जाये। सोमवार रात को तहसील खैर की ग्राम पंचायत लोहागढ़ में रात्रि प्रवास के दौरान एक दलित के घर मंत्री सुरेश राणा के अचानक पहुॅचकर प्रवास करने का मामला सुर्खियों में आने के बाद दोनों पक्ष सफाई देते नजर आ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार खैर तहसील के गाॅव लोहागढ़ में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा सांसद  सतीश गौतम एवं विधायक अनूप वाल्मीकि का रात्रि प्रवास कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रथामिक विद्यालय पर चैपाल के बाद अचानक 50-60 लोग दलित रजनीश के घर पर खाना खाने पहुुॅच गये। जिसके बाद एक कैटर्स द्वारा तैयार किया गया भोजन सभी ने खाया और सामने बने सामुदायिक केन्द्र में रात्रि विश्राम किया। 

Related News
1 of 586

वहीं दूसरी ओर इस बारे में खैर भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि ने कहा कि सोमवार रात्रि को प्रदेश के मंत्री व अलीगढ़ के प्रभारी सुरेश राणा का गांव लोहागढ़ में ग्राम स्वराज अभियान के तहत रात्रि प्रवास का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के दौरान कैटरर्स के यहाॅ से शाही भोजन परोसने के आरोप लगाये गये जिसके जबाब में बुधवार को खैर भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। केवल कुछ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था करायी गयी थी।  

इस सम्बन्ध में वर्तमान ग्राम प्रधान के पति चन्द्रवीर सिंह एवं पूर्व प्रधान सुनपति सिंह जो कि खुद दलित है ने बताया कि रात्रि प्रवास में दलित रजनीश के यहाॅ मंत्री सुरेश राणा ने भोजन किया था बाकी समर्थकों के लिए सामने ही बने सामुदायिक पंचायत केन्द्र पर भोजन व्यवस्था ग्रामीणों ने अपने सहयोग से की थी। मंगलवार सुबह को भी दलित के घर पर ही सुरेश राणा ने नाश्ता किया था। 

कार्यक्रम के बारे में खैर के खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि रात्रि प्रवास के दौरान चैपाल लगाकर प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक द्वारा शासन की सभी विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। 

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...