रसूखदार दबंगों का कहर, बीच सड़क पर युवक को लात घूसों से पीटा,वीडियो वायरल

0 46

प्रतापगढ़ –यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो चुकी है। अपराधियों में पुलिसा का जरा सा भी खौफ नही रह गया है।

सरकार का इकबाल बुलंद कैसे होगा जब जिले में अपराधियों के साथ ही रसूखदार दबंगो ने भी आतंक मच रखा है। जिनके सामने पुलिस भी असहाय नजर आती है।

Related News
1 of 1,456

गौर से देखिए कार सवार आधा दर्जन रसूखदार दबंगो को जो युवक को बीच शहर में तब तक पीटा जब तक कि युवक अधमरा नही हो गया। आप देख सकते है इस लाइव पिटाई की तस्वीरों में एक युवक पर पहले घुसे बरसाए गए और जब निढाल होकर गिर गया तो दबंगो ने लात-जूते बरसाते रहे। ये नजारा है नगर कोतवाली की भंगवा पुलिस चौकी के पास का। लेकिन किसी पुलिस कर्मी की हिम्मत नही पड़ी इन दबंगो को रोकने की। 

दरअसल दबंगो की कार में बाइक टच हो गई और कार में खरोच आ गई। जिसके चलते दबंगो का पारा हाई हो गया। लगभग आधा घण्टे तक चलते रहे इस तांडव में किसी ने हिम्मत जुटा कर अपने मोबाइल से वीडियों बना ली। लेकिन बीच बचाव की हिमाकत कोई न कर सका। हालांकि इस पूरी घटना का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...