ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने नहीं किया भर्ती, आयुष्मान कार्ड लेकर मरीज करता रहा खून की उल्टियां

0 21

लखनऊ– राजधानी के ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों ने एक मरीज की जान बचाने की बजाय उसे अस्पताल से बाहर भगा दिया।

Related News
1 of 1,456

दरअसल हरदोई से एक पिता अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर आया। लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वह अपने बेटे की जान बचाने वाला भगवान मानकर आया है ; वही उसके बेटे को मरने के लिए ऐसे छोड़ देंगे। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने बेड ना खाली होने की वजह से अस्पताल से मरीज को भगा दिया । इस दौरान मरीज लगातार खून की उल्टियां कर रहा था, लेकिन डॉक्टरों को उस पर तनिक भी तरस नहीं आया। 

गौरतलब है कि तीमारदार के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इलाज का आयुष्मान योजना का कार्ड भी था। इसके बावजूद मरीज के साथ डॉक्टरों ने ऐसा सलूक किया। अब तीमारदार मरीज को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में भटकने पर मजबूर हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...