सावधान! साइबर ठगों ने खाते में डाका डालने का नया तरीका किया ईजाद

0 124

नोएडा में सायबर ठग आम आदमी की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं। पुलिस एक रास्ता बंद करती है, ये लुटेरे दूसरा तरीका ईजाद कर लेते हैं। अब मंगलवार को सेक्टर-20 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने जीवन बीमा के आधार पर ऋण दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की है। उससे करीब 78 हजार रुपये की ठगी की गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-बड़ा फैसलाः बाबरी विध्वंस मामले में सभी दोषी बरी…

Related News
1 of 778

नोएडा सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 में रहने वाले मनोज कुमार पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है कि नितिका गुप्ता, रागिनी और अभिमन्यु नामक तीन लोगों ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने उनसे कहा कि सिटी बैंक लाइफ इंश्योरेंस से वे ऋण लोन दिलवा देंगे।

उन्होंने बताया कि ऋण दिलवाने के नाम पर इन लोगों ने दो बार में 35 हजार तथा 52,450 रुपये लिए। पीड़ित का आरोप है कि करीब 78 हजार रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने उनका ऋण् नहीं दिलवाया, तथा अब फोन करने पर वे लोग फोन नहीं उठा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोप की जांच की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...