Corona: मुस्लिम धर्मगुरु ने CM योगी से की मांस बिक्री की अपील

0 31

लखनऊः देश में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसी बीच शनिवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ( Farangi Mahali) ने सीएम योगी से अपील करते हुए मांस के व्यापार पर लगी रोक हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें..1200 मजदूरों को लेकर उरई पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस

उनका कहना है कि राज्य में मांस को खरीदने और बेचने को लेकर लगाई गई पाबंदी को हटाया जाए. फिरंगी महली ( Farangi Mahali) ने कहा कि मांस के कारोबार से आर्थिक फायदा भी होगा. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि मांस के कारोबार से रोज कमाने और खाने वाली बड़ी आबादी जुड़ी हुई है. उनका ये भी कहना है कि मांस के व्यापार पर लगी रोक की वजह से तमाम व्यापारी बेहद परेशान हैं.

Related News
1 of 989

मौलाना ने कहा कि जहाॅ एक ओर हमारा देश भारत गोश्त निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश है. वहीं एक बड़ी आबादी इस कारोबार से जुड़ी है कि जो रोज कमाती खाती है. यह लोग गोश्त के व्यापार पर पाबंदी लग जाने से पायी-पायी की मोहताज और खाने पीने के लिए बहुत परेशान हैं. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि गोश्त का कारोबार शुरू करने की इजाजत दी जाए. फिलहाल योगी सरकार ने राज्य में मांस की बिक्री पर रोक लगा रखी है.

ये भी पढ़ें..1600 KM पैदल चलकर पहुंचे मजदूरों ने नम आंखों से बयां किया दर्द…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...