ट्रेनिंग के बाद सीधा Corona जंग उतरे यूपी के 18 IAS ऑफिसर

185 आईएएस अफसरों के बैच में 58 महिला अधिकारी भी, यूपी को मिले 18 अफसर...

0 92

लखनऊः (IAS) देश में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. कोरोना वायरस की इस जंग में आम हो या खास, सभी लोग अपने-अपने तरीके अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. वहीं सिविल सेवा के इतिहास में शनिवार का दिन सबसे महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें..Corona: मुस्लिम धर्मगुरु ने CM योगी से की मांस बिक्री की अपील

दरअसल 2019 बैच फेज़ 1 के 158 आईएएस (IAS) अफसर अब ट्रेनिंग के बाद अपने अपने कैडर वाले राज्यों में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उतर रहे हैं. खात बात यह कि इस बैच में जितनी महिला अधिकारी हैं उतनी आज से पहले किसी बैच में नहीं रहीं.185 आईएएस (IAS) अफसरों के बैच में 58 महिला आईएएस अधिकारी हैं. ये सभी कोरोना से दो-दो हाथ करने अपने अपने राज्यों में सेवा देने आ रहे हैं.

यूपी को मिले ये अफसर..
Related News
1 of 1,796

185 अफसरों वाले इस बैच में हमेशा की तरह सबसे ज्यादा आईएएस अफरस (IAS) उत्तर प्रदेश को ही मिले है. यूपी को कुल 18 ट्रेनी आईएएस अफसर मिले हैं. इनमें 10 पुरुष और 8 महिलायें शामिल है. महिलाओं में पूजा यादव, सौम्या गुरनानी, लक्ष्मी एन, सान्या छाबरा, दीक्षा जैन, गुंजन द्विवेदी, अमृतपाल कौर, और प्रणाता ऐश्वर्या हैं. बाकी दस ट्रेनी पुरुष आईएएस हैं – इनमें हिमांशु नागपाल, सुमित यादव, जुनैद अहमद, प्रशांत नागर, अमित काले, अंकुर कौशिक, सूरज पटेल, अनुराग जैन, दिव्यांशु पटेल और मनीष मीना.

14 दिन क्वारंटीन सेंटर रहेंगे अफसर..

उत्तराखंड के मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, लबासना में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 बैच के आईएएस (IAS) अफसरों का दल अपने अपने राज्यों की ओर निकल पड़ा है. हालांकि इन अफसरों का फील्ड में उतरने से पहले ही इनका सामना कोरोना से होने वाला है.

मसूरी से दिल्ली पहुंचकर सभी अफसर अपने अपने कैडर के हिसाब से अलग अलग राज्यों में जायेंगे. अपने अपने राज्य में पहुंचने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सभी अफसरों को 14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे उसके बाद ही इन्हें ड्यूटी ज्वाइन करना होगा. इस सभी को राज्यों की राजधानियों के सर्किट हाउस में क्वारंटीन रहने का बन्दोबस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें..अरे! ट्रंप ने पत्रकारों को ये क्या कह दिया….

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...