किसान सम्मान दिवस पर सहकारिता मंत्री ने 33 अन्नदाताओं को किया सम्मानित

0 33

बहराइच–पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर फसल अनुसंधान केन्द्र परिसर में आयोजित किसान सममान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ उपज परिणाम के अनुसार कृषि उत्पादन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 33 किसानों को सम्मानित किया गया।

किसान सम्मान योजना वर्ष 2019-20 में विकास खण्ड रिसिया के ग्राम कग्गर के कृषक बसन्त सिंह पुत्र रामपाल सिंह को संकर मक्का युवराज गोल्ड 75.00 कुण्टल प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रू. 50,000=00 की धनराशि के साथ-साथ अंगवस्त्र व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related News
1 of 162

इसी प्रकार विकास खण्ड विशेश्वरगंज के कृषक दुख हरन व रामफेर पाण्डेय को गेहूॅ एच.डी. 2967, बलहा की कृषक श्रीमती माया देवी को मसूर पी.एल. 08 व जरवल के लल्लू प्रसाद को मसूर के.एल. 320, रिसिया के चन्दू यादव व तजवापुर के गोदी लाल को धान संकर बी.एन.आर. 2355, चित्तौरा के अशोक कुमार खरे व रिसिया के अज़ीम को मक्का संकर युवराज गोल्ड, रिसिया के उदय राज सिंह व चित्तौरा के धनन्जय सिंह को केला/टिश्यूकल्चर जी-09, तजवापुर के अनिरूद्ध यादव मिहींपुरवा के शिव शंकर सिंह को कद्दूवर्गीय, फखरपुर के अम्बिका प्रसाद को संकर लौकी/बरद व तजवापुर के अवधराम गिरि को संकर लौकी/स्वाती, तजवापुर की श्रीमती मनवीरता व राजेश उर्फ राजू को संकर करैला/चमन की उपज परिणामों केे अनुसार क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कृषक को रू. 7000=00 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कृषक को रू. 5000=00 की धनराशि, अंगवस्त व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विकास खण्ड फखरपुर के कृषक महेन्द्र प्रताप सिंह, हुज़ूरपुर के आशाराम, चित्तौरा के संगम लाल व ननकऊ को मत्स्य उत्पादन, तजवापुर के विद्याराम, मिहींपुरवा की श्रीमती अनारा, चित्तौरा के जगराम व महसी के बिक्रम को रेशम कोया उत्पादन में प्रथम स्थान तथा विकास खण्ड पयागपुर के विकास शाही, चित्तौरा के राम प्रसाद, फखरपुर के घनश्याम वर्मा व माधव को मत्स्य उत्पादन, तजवापुर के शुबराती, मिहींपुरवा के बुद्धिलाल, चित्तौरा के हृदयराम व महसी के बाबू राम को रेशम कोया उत्पादन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पत्येक कृषक रू. 7000=00 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कृषक को रू. 5000=00 की धनराशि, अंगवस्त व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...