सुशांत राजपूत केस की होगी CBI जांच, केंद्र सरकार ने दी सहमति

बिहार सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई थी..

0 121

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्र सरकार सीबीआई (CBI) जांच कराने की सहमति दे दी है. बता दें कि बिहार सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई थी. उल्लेखनीय है कि केंद्र ने इस मांग को स्वीकार करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें..राम मंदिर भूमिपूजन से पहले ओवैसी ने उगला जहर, किया भड़काऊ ट्वीट

बिहार ने की थी CBI जांच की सिफारिश

दरअसल केंद्र के वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- “बिहार ने CBI जांच की सिफारिश की है। केंद्र ने इसे स्वीकार करने का फैसला लिया है। इसलिए, इस ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई ज़रूरी नहीं है”

सुशांत सिंह

Related News
1 of 1,311

बता दें मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर भी सुनवाई हो चुकी है, जिसमें रिया ने पटना में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की थी।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने बिहार पुलिस में रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। बिहार सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई (CBI) जांच के लिए मंगलवार को केंद्र से सिफारिश किए जाने के दौरान ही अधिवक्ता अजय कुमार अग्रवाल और मुंबई निवासी कानून के छात्र द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे ने ये जनहित याचिकाएं दायर की।

14 जून को अपने निवास पर मृत पाए गए थे सुशांत

उल्लेखनीय है कि सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए थे. शीर्ष अदालत में राजनीतिक रूप से संवेदनशील बोफोर्स घोटाले के लिए सक्रिय रहने वाले अग्रवाल ने शीर्ष अदालत से बॉलीवुड अभिनेता की मौत की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें..SSR मामला: बिहार सरकार की सिफारिश पर भी नहीं हो सकती CBI जांच, ये है बड़ी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...