CBSE 12th Result 2025: 88.39% छात्र हुए सफल, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 88.39 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल से ज्यादा है। खास बात यह है कि हर साल की तरह इस बार भी लड़कियां परीक्षा में अव्वल रही। इस बार 91.64% बेटियां ने सफलता हासिल की। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा है। लड़कों के मुकाबले 5 प्रतिशत से अधिक लड़कियों ने सफलता के झंडे गाड़े। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
यहां देखें अपना रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 17 लाख 4 हजार 367 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 16 लाख 92 हजार 794 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 14 लाख 96 हजार 307 छात्रों ने सफलता हालिक की। इस परिणाम की सबसे खास बात ये रही कि इस बार 1.15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किये। जबकि 24,000 से ज्यादा छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)