आदमपुर से गरजे PM मोदी, कहा-भारत अपने दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है…

125

Adampur Air base: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वीर वायु योद्धाओं से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने बहादुरी, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक बन चुके इन सैनिकों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। साथ ही पीएम ने वायुसेना के जवानों से ऑपरेशन सिंदूर और हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी ली।

Adampur Air base:  आदमपुर से गरजे PM मोदी…

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा- “जब हमारी बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमें आतंकवादियों को कुचलना पड़ा। आपने आतंक के सभी बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। 100 से अधिक आतंकी मारे गए।  आतंकियों के आका को समझ आ गया कि भारत की ओर आंख उठाने वाले का एक ही अंजाम होगा, ताबाही।”

पीएम मोदी ने कहा, “यह भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर भारत पर हमला होता है, तो यह भी अच्छी तरह जानता है कि दुश्मन को कैसे नष्ट किया जाए। जोश और उत्साह को ऐसे ही बनाए रखना होगा। पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सेना ने परमाणु ब्लैकमेल को नाकाम कर दिया है। हमने सिर्फ सैन्य कार्रवाई रोकी है। अगर पाकिस्तान फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाता है, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

Related News
1 of 1,097

बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में अमेरिका की मध्यस्थता से तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर हुए हैं। पंजाब के जालंधर में स्थित यह वही एयरबेस है, जिसके क्षतिग्रस्त होने का पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था। जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा है। हाल ही में आदमपुर एयरबेस ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। 


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...