चलती कार में कैब ड्राइवर ने महिला यात्री के सामने की अश्लील हरकत

0 23

न्यूज डेस्क — एक ओर जहां उन्नाव और कठुआ सामूहिक दुष्कर्म के मामलों को लेकर पूरा देश शर्मसार है, वहीं दिल्ली में कैब में सवार महिला यात्री के सामने ही उसके ड्राइवर द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला यात्री की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

Related News
1 of 1,456

फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है। पूरी घटना दिल्ली में जनपथ रोड पर स्थित नेशनल म्यूजियम के नजदीक की है और मामला इसी महीने की 15 अप्रैल का है।जांच में यह भी बात सामने आई है कि उस ड्राइवर का लाइसेंस भी फर्जी था।पीड़ित महिला के मुताबिक, वह प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। घटना के दिन वह दफ्तर से अपने घर सेंट्रल दिल्ली जा रही थी। यात्रा के दौरान महिला की नजर ड्राइवर पर गई तो वह गाड़ी ड्राइव करते वक्त अश्लील हरकत कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक 24 साल के ड्राइवर का नाम शौकीन है और वो हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। पुलिस ने उसे आईपीसी 509,420,468 और 471 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसकी स्विफ्ट डिज़ायर कार को भी जब्त कर लिया है। जांच में उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...