योगी के कानून मंत्री ने उन्नाव गैंगरेप पर साधी चुप्पी

0 29

फ़र्रुखाबाद — फ़र्रुखाबाद में ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक उन्नाव में हुये रेप कांड के विषय में चुप्पी साध गये|

Related News
1 of 1,456

इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा की योगी सरकार सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है| जिसके लिये न्यायालयों को और अधिक मजबूत किये जाने का प्रस्ताव गया है| जिसके तहत जजों के विभिन्य पदों पर नयी नियुक्ति होगी| वही नई अदालतों का भी निर्माण किया जायेगा|

नगर के ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की अदालतों में लगभग 62 लाख मुकदमे लंबित हैं जिनमें शीघ्र न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायालयों में नये पद सृजन का प्रस्ताव भेजा है| जिसके तहत 100 सत्र न्यायाधीश, 100 सिविल जज सीनियर डिवीजन,300 सिविल जज जूनियर डिवीजन,110 नई पारिवारिक अदालत, एक सैकड़ा फास्ट ट्रैक कोर्ट महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए, 25 फास्ट ट्रैक कोर्ट दलित उत्पीड़न के मामलों में न्याय दिलाने के लिए खोले जाएंगे| इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी,रमेश अवस्थी, मौजूद रहे|

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...