भाजपा विधायक की दादागिरी, करोड़ की जमीन पर किया अवैध कब्जा

0 28

कानपुर — कानपुर देहात में बीजेपी विधायक ने भू माफिया की शक्ल अख्तियार कर ली है। दरअसल नेशनल हाइवे 2 के किनारे पड़ी ग्राम समाज की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन बीजेपी विधायक ने कब्जा कर ली है।

ज़मीन की कीमत करोड़ो रूपये है गांव के प्रधान ने मुख्यमंत्री से लेकर ज़िले के डीएम तक कई शिकायत की लेकिन भू माफिया बीजेपी विधायक के आगे सब बौने साबित हुए जिसके बाद बीजेपी विधायक की टेडी नज़र प्रधान पर पड़ी लिहाज़ा बीजेपी विधायक के खौफ के आगे प्रधान का परिवार दहशतज़दा है। आलम ये है कि प्रधान के बच्चो ने कॉलेज जाना ही बंद कर दिया अब वो घर मे पढ़ते है देख लीजिए सूबे के मुखिया आपका ऐंटी भू माफिया स्कार्ट कहा है |

विधायक जी आपके हाथ जोड़ते है रहम करो और गरीबो की ज़मीन छोड़ दो ये शब्द है एक बेबस महिला प्रधान के दरअसल कानपुर देहात के भोगनीपुर से बीजेपी विधायक विनोद कटियार का एक ओर काला चिट्ठा सामने आया है इस बार बीजेपी विधायक विनोद कटियार ने अपने रिस्तेदारो ओर गुर्गों के साथ सिकन्दरा नेशनल हाइवे 2 पर पड़ी ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर बुजुर्ग की ग्राम समाज की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन कब्ज़ा कर ली है ज़मीन की कीमत करोड़ो रूपये है।

,ग्राम पंचायत महमूदपुर बुज़ुर्ग के गांव बख्शीडेरा में रहने वाली महिला प्रधान संपत्ति देवी के पति बच्चन नायक ने बीजेपी विधायक विनोद कटियार से ग्राम समाज की ज़मीन बचाने के लिए क्या कुछ नही किया क्या एसडीएम क्या डी एम क्या आइजीआरएस इतना ही नही मुख्यमंत्री तक बीजेपी विधायक विनोद कटियार की शिकायत की गयी लेकिन नतीजा सिफर |

Related News
1 of 1,456

दस्तावेज़ों में ये ज़मीन ग्राम समाज के खाते में दर्ज है लेकिन कार्यवाही नही ।

ग्राम प्रधान संपत्ति देवी और उनके पति की माने तो दबंग बीजेपी विधायक विनोद कटियार अपने रिश्तेदार अनुज कटियार ( बीजेपी जिला सयोजक ) व अपने गुर्गो के साथ जमीन पर कब्जा के किया ओर विरोध करने पर घर आकर उन्हें कई बार धमकियां दे चुका है जिससे पीड़ित प्रधान संपत्ति देवी और उसके पति बच्चन नायक ख़ौफ़ज़दा है खौफ इतना कि प्रधान के बच्चो ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है लिहाज़ा प्रधान के दोनों बच्चे कालेज ना जाकर घर मे ही रहकर पढ़ाई कर रहे है प्रधान की बेटी इंटर की छात्रा है और बेटा हाई स्कूल का छात्र है दबंग विधायक विनोद कटियार की दहशत के चलते दोनो बच्चो का भविष्य अंधकार में जा रहा है प्रधान संपत्ति देवी और उनके पति बच्चन नायक को डर है कि विधायक विनोद कटियार उनके बच्चो का अपहरण करा सकता है |

 भू माफिया बीजेपी विधायक द्वारा कब्ज़ा की गई ग्राम सभा की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन का मामला सभी अधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन मजाल नही की कोई अधिकारी विधायक जी की शान में गुस्ताखी कर दे इस संदर्भ में जब हमने ज़िले के मुखिया यानी जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने ने भी मामला संज्ञान में नही है कह कर अपना दामन बचा लिया हालांकि डी एम साहब ने जांच कराने की बात कही और संबंधित अधिकारी को भेज कर मामले को दिखाया जाने की बात कही लेकिन डी एम साहब ने एक बार भी विधायक का नाम नही लिया और कब्ज़ा खाली कराने की बात कही ।

 प्रदेश सरकार ऐंटी भू माफिया स्कार्ट चला रही है और भू माफियाओ पर लगाम लगाने का दावा कर रही है वही बीजेपी विधायक विनोद कटियार द्वारा करोड़ो रूपये की ग्राम समाज की ज़मीन कब्ज़ा करना और अधिकारियों का उस पर मौन रहना योगी सरकार की मंशा ओर नीति पर सवाल उठाता है। बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी विधायक द्वारा कब्ज़ा की गई जमीन प्रशासन खाली कराता है या फिर साठ गाठ कर करोड़ो रूपये की ज़मीन बीजेपी विधायक विनोद कटियार को उपहार में दे दी जाएगी ।

(रिपोर्ट- संजय कुमार,कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...