भाजपा विधायक के सोशल मीडिया किए गए एक पोस्ट से मचा बवाल

0 10

फतेहपुर — भाजपा विधायक के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से  हंगामा गया है. बीजेपी विधायक ने जेएनयू के लापता छात्र नजीफ को आईएसआईएस की वैश्विक जिहादी बताया.वही सपा छात्र सभा ने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग की है.जबकि बीजेपी विधायक कहना कि उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था . 

दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से बीजेपी के सदर विधायक विक्रम सिंह की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने हंगामा मचा दिया.बता दें कि सदर विधायक ने अपने फेसबुक पेज से 26 फरवरी को जेएनयू के लापता छात्र नजीफ के सबंध में एक पोस्ट डाली कि वो आईएसआईएस की वैश्विक जिहाद की लड़ाई लड़ रहा है.इस पोस्ट ने हंगामा मचा दिया और समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के आईटी हेड परवेज आलम ने सदर विधायक की इस पोस्ट के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सदर विधायक की ये पोस्ट गैर जिम्मेदाराना है और वो मांफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि विधायक जी ने अजीब-नजीब के नाम से एक पोस्ट डाली थी. जिसके बाद सदर विधायक ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.दरअसल जेएनयू का छात्र कई महीनों से गायब चल रहा है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. वहीं सपा कार्याकर्ता की माने तो वो संवैधानिक पद पर है और उनको यह जानकारी कहां से मिली कि पिछले कई महीनों से लापता छात्र आईएसआईएस के एजेंट हैं.सदर विधायक को सबूत पेश करना चाहिए. वहीं सदर विधायक से जब इस मामले में जब हमने बात की तो उनका साफ कहना था कि उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था .

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...