बर्थडे स्पेशल:करण के ‘स्टूडेंट’ वरुण धवन को ‘बदलापुर’ से मिली नई उड़ान

0 27

मनोरंजन डेस्क — ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता वरुण धवन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है।वरुण धवन बॉलीवुड के उन चंद खुशकिस्मत सितारों में से हैं जिन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. ये रिकॉर्ड कोई आम नहीं है. 

Related News
1 of 276

बता दें कि वरुण ने साल 2012 में फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया. इस फिल्म के बाद से पिछले 6 सालों में उन्होंने जितनी भी फिल्में की वो सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.वरुण धवन इस भी काफी बिजी होने वाले है,दरअसल पिछले साल वो फिल्म ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग कर रहे थे और इस बार मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं.

वरुण धवन को बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए आम लोगों की तरह स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि वो हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं. फिल्मी परिवार से आने वाले वरुण को फिल्म तो आसानी से मिल गई, लेकिन लगातार हिट पर हिट फिल्में देना उनकी अदाकारी और कड़ी मेहनत का नतीजा रही है.वरुण धवन ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की. वो पढ़ाई में काफी तेज थे. वरुण ने दसवीं क्लास में 82 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. बाद में वरुण धवन ने इंग्लैड के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया.

‘बदलापुर’ से मिली उड़ान...

वरुण धवन एक लोकप्रिय अभिनेता तो बन चुके थे, लेकिन समीक्षकों की नजरों में डेविड धवन का ये बेटा सिर्फ एक हंसी मजाक और कॉमेडी करने वाला हीरो मात्र बनकर रह गया था, जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो चलती थीं, लेकिन समीक्षकों की नजरों में अदाकारी के मामले में वरुण जीरो ही साबित हो रहे थे.

तभी साल 2015 में निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ में वरुण धवन नजर आए. इस फिल्म में वरुण ने अपने चॉकलेटी हीरो के नकाब को उतार फेंका और समीक्षकों की नजरों में भी अपनी अदाकारी साबित की. कॉमेडी करते करते अचानक वरुण अपनी बीवी की मौत का बदला लेने लगे. इस फिल्म में उनकी सीरीयस एक्टिंग से उनके फैंस भी चौंक उठे.

‘बदलापुर’ के बाद वरूण धवन 2015 में ही दो और बड़ी फिल्मों में नज़र आए. ये फिल्में थीं ‘एबीसीडी 2’ और ‘दिलवाले’. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसके बाद 2016 में वरूण ‘ढ़िशूम’ में नज़र आए. 2017 में वरूण ने आलिया भट्ट के साथ ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ फिल्म की जिसने धमाकेदार कमाई की.

हाल ही में 13 अप्रैल को दिग्गज निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ बड़े परदे पर रिलीज हुई. इस फिल्म में वरुण धवन और न्यू-कमर बनिता संधू ने मुख्य भूमिका निभाई. ‘अक्टूबर’ में वरुण की अदाकारी को देखकर फिल्म समीक्षक भी हैरत में पड़ गए.वरुण धवन फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन फिल्म ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ और ‘कलंक’ से उनके फैंस को काफी उम्मीदे हैं. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...