20 किलो बारूद के साथ युवक गिरफ्तार

0 46

आबादी के बीच चल रहे अवैध पटाखा फैक्ट्री का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक (बारूद) सामग्री भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें..महिला सिपाही ने ही बहनों संग मिलकर की थी पुलिसकर्मी की हत्या, ये वजह आई सामने

खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर बाजार में स्थित एक मकान में अवैध पटाखा का कारोबार चल रहा था। भारी मात्रा में विस्फोटक (बारूद) सामान बिना लाइसेंस के बनाने का कारोबार चल रहा था। मकान मेें चल रहे अवैध पटाखा फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली।

छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा

सूचना को गंभीरता से लेते हुए खैरीघाट थानाध्यक्ष पंकज सिंह अपने हमराही एसएसआई अशोक कुमार, एसआई जगदीश प्रसाद, सिपाही प्रभाकर गुप्ता, सोनू कुमार, महिला सिपाही अनन्या सिंह व रमा यादव को यादव शिवपुर बाजार में स्थित मकान में छापेमारी की।

Related News
1 of 163

छापेमारी के दौरान मकान के अंदर भारी मात्रा मेें विस्फोटक सामान बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से आरिफ पुत्र शरीफ निवासी शिवपुर बाजार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...