ट्रेन का डीजल पाइप फटने से अचानक रुक गई ट्रेन और फिर…

0 20

बहराइच — नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से आ रही ट्रेन के इंजन का डीजल पाइप रविवार की सुबह फट गया। ट्रेन ट्रैक पर अचानक रुक गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक की सूचना पर नानपारा जंक्शन से दूसरा इंजन भेजा गया। करीब तीन घंटे तक यात्री परेशान रहे। इंजन आने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जिस पर सभी ने राहत की सांस ली।

नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से रविवार को सुबह 7.15 बजे यात्रियों को लेकर ट्रेन संख्या 52264 बाबागंज के लिए रवाना हुई। सुबह 7.40 के करीब ट्रेन बाबागंज रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची थी। तभी अचानक तेज धमाके के आवाज के साथ ट्रेन रुक गई। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों के बीच खलबली मच गई। सभी कारण जानने के लिए एक दूसरे से जानकारी लेने लगे। ट्रेन के चालक अशोक कुमार ने देखा तो इंजन का डीजल पाइप फटा हुआ था। डीजल ट्रैक पर बह रहा था।

Related News
1 of 162

इसकी सूचना उसके द्वारा बाबागंज हाल्ट स्टेशन के अभिकर्ता रामशंकर गुप्ता को दी गई। उन्होंने तत्काल बहराइच रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मदन मोहन प्रसाद को दी गई। सूचना मिलने पर नानपारा जंक्शन के अधिकारियों से संपर्क किया गया। सुबह करीब साढ़े दस बजे नानपारा से दूसरा इंजन भेजा गया। इंजन पहुंचने के बाद उसे ट्रेन में जोड़ा गया।

इस दौरान करीब तीन घंटे तक यात्री परेशान दिखे। यात्रियों को हुई दिक्कत जिस जगह पर ट्रेन बंद हुई थी। वह स्थान सुनसान इलाका है। वहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। आसपास के गांवों में जाकर लोगों ने अपनी प्यास बुझाई। छोटे व मासूम बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...