अचानक लगी आग से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

0 295

औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अचानक से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते और फायर ब्रिगेड को जानकारी देते तब तक आग ने आसपास के खेतों की खड़ी फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें..बॉलीवुड से आई बुरी खबरः मशहूर फिल्ममेकर की पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या…

ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद व फायर ब्रिगेड के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरदेपुर निवासी विश्वनाथ पुत्र लालाराम का खेत है जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल बोई थी।

मौके से भाग निकले जेई..

उधर आग लगने की सूचना पाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिस दौरान खेत में आग लगी हुई थी तब अवर अभियंता व लाइनमैन गांव में विद्युत चेकिंग कर रहे थे। आग लगने के उपरांत जब ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े तो लाइनमैन व जेई गांव से मौका पाकर भाग निकले।

Related News
1 of 18

ये भी पढ़ें..लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, पुलिस की रहेगी पैनी नजर…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...